सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का हल्ला बोल

0
167

‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। इस मौके पर सोनिया के सहयोग में कांग्रेस पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद दिल्ली में मौजूद हैं।

ADVT

सोनिया गांधी को ईडी की ओर से भेजे गए नोटिस पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि इस तथ्य को भी हम देश और दुनिया के सामने लाएंगे कि सत्ता में बैठे हुए लोग इन संस्थाओं का किस तरीके से दुरुपयोग कर रहे हैं।

ईडी के समक्ष सोनिया गांधी की पेशी को देखते हुए कांग्रेस ने आज सुबह वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने ट्वीट के माध्यम से कहा- “मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here