प्लास्टिक की बोतलों को कंपनियां करेंगी वापस लेकर पुर्नचक्ररण की व्यवस्था

0
103

नयी दिल्ली, सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया गया है और पानी के पैकिंग के लिए उपयोग हो रही प्लास्टिक की बोतलों के पुर्नचक्ररण के लिए कंपनियों को इसे वापस मंगाने की व्यवस्था करनी होगी।

ADVT

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों पर अभी रोक नहीं है लेकिन इसको बेचने वाली कंपनियों को इसे वापस लेकर पुर्नचक्ररण करने की व्यवस्था करनी होगी।

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 से 120 एमएम के प्लास्टिक का उपयोग भी बंद कर दिया जायेगा। अभी सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रबंधित कर दिया गया है। इसके लिए नियम बनाये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here