महाराष्ट्र में कोरोना से हुई इतने मरीजों की मौत

0
204

मुंबई, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 785 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा इस दौरान छह लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।

ADVT

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 80,35,046 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1,48,068 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस दौरान 937 लोग कोविड मुक्त हुए। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,72,444 हो गई। वर्तमान में रिकवरी दर 97.98 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है। राज्य में इस समय 14,534 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।

इस बीच, मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 57 नए मामले सामने आये है और इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई। इनमें औरंगाबाद में 14 मामले और 2 मौतें, इसके बाद लातूर में 20 मामले, उस्मानाबाद में 19 मामले और बीड चार मामले सामने आए हैं, जबकि शेष चार जिलों में इस बीमारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here