विराट कोहली को लेकर शाहिद अफरीदी बोले

0
188

विराट कोहली की मौजूदा खराब फॉर्म पर दुनियाभर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय दे चुके हैं। शाहिद अफरीदी से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका एकदम सटीक जवाब दिया, जो चर्चा में है।

ADVT

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म बड़ा मुद्दा बन चुकी है। दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स इस पर अपनी राय भी दे चुके हैं। कोई बताता है विराट को अब बाहर करना चाहिए तो कोई कहता है कि उन्हें और मौके मिलने चाहिए, लेकिन जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से विराट की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया, तो उनके जवाब ने सबको शांत कर दिया।

स्पोर्ट्स पाक टीवी पर अफरीदी ने कहा, ‘उसे मेरी सलाह से क्या लेना-देना? उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। उसने अपने प्रदर्शन से ही लोगों के अंदर यह उम्मीद जगाई है और अपने लिए एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है।’ आने वाले समय में पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं। इसको लेकर अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम को चेतावनी भी दी है।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक पाकिस्तान की बात है, यह टीम काफी बैलेंस्ड है। मैं उम्मीद करता हूं कि ना सिर्फ एशिया कप बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में हम अच्छा प्रदर्शन करें। उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी फिट रहें क्योंकि हमारे पास बेंच स्ट्रेंथ ज्यादा नहीं है। लेकिन जो शुरुआती 11-12 खिलाड़ी हैं वह काफी दमदार हैं। उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा रिजल्ट हमें दें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here