लखनऊ। मडि़यांव के महाराजा अग्रसेन नगर निवासी एक अधिवक्ता ने पत्नी व ससुरालियों से प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिवार जन उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चूकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मडि़यांवा के महाराजा अग्रसेन नगर निवासी अंकित जैन (32) पुत्र रतन चंद जैन ने शनिवार देर शाम कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली। परिवार के लोग उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुँचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंकित जैन पेशे से वकील थे। पिता रतन चंद जैन के मुताबिक अंकित जैन की शादी वर्ष 2012 में महमूदाबाद निवासी रमेष चंद्र जैन की पुत्री डॉली जैन से हुई थी शादी के छह महीने बाद ही डॉली अंकित पर घर में बंटवारे को लेकर दबाव बनाने लगी थी। जिस पर दोनों के बीच रोज लड़ाई होने लगी थी। इससे परेशान होकर अंकित जैन के पिता रतन चंद जैन ने अंकित व उसकी पत्नी को बच्चों के साथ अलग किराए के रूम पर भेज दिया लेकिन कुछ दिन रहने के बाद डॉली जैन अंकित को छोड़कर बच्चों के साथ अपने मयके चली गई। जिससे अंकित परेशान रहने लगा था। शनिवार देर शाम अंकित जैन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में जब केशव नगर चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार से बात हुई तो उन्होने इस बात की जानकारी से इंकार कर दिया।
ससुरालजन बंटवारे का बना रहे थे दबाव
पिता रतन चंद्र जैन के मुताबिक अंकित जैन के ससुराल वाले अंकित पर घर में बंटवारे का दबाव बना रहे थे। जिससे अक्सर अंकित क्षुब्द रहता था। इसी से परेशान होकर अंकित ने अपनी जीवन का अंत कर लिया। वहीं घर बड़े बेटे की मौत के कारण कोहराम मचा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बेसुध हो जाती है। मृतक के दो छोट बच्चे हैं। उनकी परवरिश का क्या होगा यह संशय बना हुआ है चूंकि मृतक की पत्नी अपने मायके में रह रही है।