परिवहन विभाग और पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान

0
214

रिपोर्ट व फोटो – रिशु सिंह
लखनऊ| राजधानी में परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को भी हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों को उल्लंघन करने वाले कई लोगों को चालान किया गया जबकि मोटरसाइकिल के पीछे बिना हेलमेट पहने बैठे लोगों को हेलमेट लगाने की सख्त हिदायत भी दी गई।

ADVT

शासन के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार की तरह इस बार भी परिवहन प्रवर्तन दस्ते ने शहर के कई चौराहों पर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई लोगों को बिना हेल्मेट लगाये और दर्जनों चालकों को बगैर सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। प्रर्वतन दस्ते ने गुरूवार को आयकर विभाग के सामने चेकिंग अभियान चलाया। जसिमें हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने पर कई लोगों के चालान किये गए। इस दौरान चेकिंग दल ने बिना हेलमेट स्कूटी से फर्राटे भर रही युवतियों और महिलाओं को भी रोका और उनका चालान करते हुए हेलमेट लगाने की सख्त हिदायत दी।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ की सड़क सुरक्षा को लेकर दी गई हिदायतों के बाद परिवहन व पुलिस के अफसरों ने नई रणनीति तय करते हुए दफ्तरों के गेट पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कर्मचारियों को हेल्मेट पहनने व सीटबेल्ट लगाने की आदत डालने को कहा गया।

संयुक्त टीमों ने शक्ति भवन, इंदिरा भवन, जवाहर भवन, एसबीआई, देना बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, कैंट पोस्ट आफिस, केंद्रीय भवन, एलआईसी, विद्युत वितरण निगम, निदेशक पंचायती राज, लेसा, सदर तहसील व आशियाना पावर हाउस, राम मनोहर लोहिया विवि, केजीएमयू व जैविक भवन के गेट पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान दो वकीलों ने हेलमेट न लगाने की वजह से चालान काटे जाने पर अधिकारियों को अदालत में निपटने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here