एक दिन शिवसैनिक बनेगा सीएम, बीजेपी बोली- इच्छा जाहिर करने में कोई हर्ज नहीं

0
145

नई दिल्ली/मुंबई| उद्धव ठाकरे की ‘इच्छा’ पर पार्टी ने कहा कि जब समय आएगा तो देखा जाएगा। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘किसी इच्छा को जाहिर करने में कोई बुराई नहीं है, जो भी वास्तविकता होगी उसे हम बाद में देखेंगे।’ दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सूबे में कोई शिवसैनिक सीएम बनेगा। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अपने पिता बाल ठाकरे से भी यह वादा किया था।

ADVT

उद्धव ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं शिवसेना सुप्रीमो (बाल ठाकरे) से किए गए वादे को पूरा करने तक चैन से नहीं बैठूंगा। मैं उनके शिव सैनिक को मुख्यमंत्री बनाऊंगा। जबतक यह हो नहीं जाता, तबतक मैं राजनीति नहीं छोड़ूंगा।’
इससे पहले, पिछले महीने भी उद्धव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने पिता से किए गए इस वादे का जिक्र किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया था कि पार्टी का कोई नेता सूबे का मुख्यमंत्री बनेगा।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से शिवसेना 124 सीटों पर लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 150 सीटों से मैदान में है। बाकी सीटें गठबंधन की छोटी सहयोगी पार्टियों को दी गई है। खास बात यह है कि इस बार पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी राजनीति में उतर रहा है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से पर्चा भरा है। सूबे में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here