इस्लामाबाद| खराब स्वास्थ्य की वजह से पिछले एक साल से राजनीति से दूर रहे पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ अपनी पार्टी को पुनर्जीवित कर फिर से सियासत में लौटने वाले हैं। ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संस्थापक मुशर्रफ स्वास्थ्य के कारण पिछले साल राजनीतिक गतिविधियों से दूर हो गए थे ।
पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर वह वीडियो लिंक के जरिये रविवार को इस्लामाबाद में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। एपीएमएल की महासचिव मेहरीन मलिक ने शुक्रवार को बताया था कि मुशर्रफ पिछले महीने 12 दिनों तक लंदन में एक अस्पताल में उपचार कराया था।
अब वह ठीक हैं और दुबई में अपने आवास पर लौट आए हैं। वर्ष 2007 में संविधान को निलंबित करने के आरोप में वह देशद्रोह के मामले का सामना कर रहे हैं। देशद्रोह के मामले में मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।