उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी सफारी
लखनऊ। उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार टाटा सफारी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गोण्डा जिले के मेहनोन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई-बहन और दो भांजियो समेत चार लोगों की मृृत्यु हो गई और एक घायल हो गया। जिस भांजी 25 वर्षीय आकृति पाण्डेय की मौत हुई है, उसकी 24 नवम्बर को शादी थी, यह सभी उसी शादी से संबंधित खरीददारी कर दिल्ली से गोण्डा लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक गोण्डा नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी व विधायक के चचेरे भाई बृजेश द्विवेदी अपनी बहन सुनीता पाण्डेय पत्नी राजेश पाण्डेय, भांजी आकृति पाण्डेय और अंशिका पाण्डेय पुत्री सर्वेश पाण्डेय व चंद्रकमल पाण्डेय के साथ दिल्ली से गोण्डा अपनी टाटा सफारी गाड़ी से लौट रहे थे। रविवार देर रात तकरीबन एक बजे उन्नाव के हसनगंज इलाके में शाहपुर तोंदा गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर पर उनकी गाड़ी सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। इनकी गाड़ी रफ्तार काफी थी, इसलिए सफारी में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, सभी को केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर उपचार के लिए लाया ही जा रहा था कि बृजेश द्विवेदी, उनकी बहन सुनीता और दो भांजियों आकृति व अंशिका की मौत हो गयी, जबकि चंद्रकमल को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आकृति की 24 नवम्बर को शादी थी, जिसकी खरीददारी करने के लिए यह सभी लोग दिल्ली गये हुए थे। बताया जा रहा है कि लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद चालक ने सड़क पर उसे खड़ा कर दिया था। इनकी तेज रफ्तार सफारी ट्रक में पीछे से टकरा गयी। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।