जी 20 शिखर सम्मेलन 2017: जर्मनी में बदले-बदले दिखे भारत-चीन के सुर, PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को दी शुभकामनाएं, तो शी जिनपिंग ने की भारत की तारीफ

0
364

सिक्किम मोर्चे पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री जी 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया। पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चेयरमैनशिप के अंतर्गत ब्रिक्स ने सकारात्मक गति पकड़ी है, उन्हें ब्रिक्स के आगामी सम्मेलन के लिए मेरी शुभकामनाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के साथ पूर्ण सहयोग का वादा किया है। बता दें कि अगला ब्रिक्स सम्मेलन इसी साल सितंबर में चीन के फुजियान राज्य में होने जा रहा है। BRICS देशों के नेताओं की अनौपचारिक मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम ने चीन समेत ब्रिक्स के सभी देशों के साथ सहयोग का वादा किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत दिनों दिन आत्म निर्भर होता जा रहा है। BRICS देशों की बैठक में पीएम ने जीएसटी की चर्चा की और कहा कि जीएसटी भारत का अबतक का सबसे बड़ा कर सुधार है।

ADVT

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here