लालू यादव की बेटी और आरजेडी एमएलए के बीच हुई है 500 करोड़ का मॉल बनाने की डील, ये है डिटेल

0
241

राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और उस बारे में सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बीच एक डील उजागर हुई है जो लालू यादव की बेटी चंदा यादव और उनकी ही पार्टी के विधायक सैयद अबू दोजाना के बीच हुआ है। दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक हैं। इस डील के तहत अबू दोजाना को राजधानी पटना के दानापुर इलाके के सगुना मोड़ पर तीन एकड़ भूखंड पर मॉल बनाना है। इस मॉल को बिहार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल कहा जा रहा है। सीबीआई भी इस डील के रिकॉर्ड्स को खंगाल रही है।

ADVT

चंदा यादव और अबू दोजाना के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक निर्माणाधीन मॉल के 57 फीसदी हिस्से पर चंदा यादव का अधिकार होगा जबकि 43 फीसदी हिस्से पर डेवलपर का अधिकार होगा। चंदा और दोजाना के बीच यह एग्रीमेंट 05 मई 2016 को हुआ है। एग्रीमेंट में लिखा है, “शॉपिंग मॉल के डेवलपर को नन रिफंडेबल अमाउंट के तौर पर पांच करोड़ रुपये जमीन मालिक को देने होंगे। उनमें से एक करोड़ रुपये तुरंत देने होंगे और शेष चार करोड़ रुपये की राशि बराबर किस्तों में देने होंगे। अगर डेवलपर नन रिफंडडेबल सिक्योरिटी जमा करने में नाकाम रहा तो उसे 18 फीसदी ब्याज की दर से विलंबित अवधि का भुगतान करना होगा।”

एग्रीमेंट में आगे लिखा है, “अगर डेवलपर 48 महीनों के अंदर मॉल बनाने में नाकाम रहा तो उसे 6 महीने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा लेकिन उसके बाद उसकी हिस्सेदारी प्रतिवर्ष एक फीसदी कम होजाएगी। यानी नाकाम होने पर एक साल बाद डेवलपर की हिस्सेदारी 43 से घटकर 42 फीसदी रह जाएगी।” जब इंडियन एक्सप्रेस ने मॉल के डेवलपर और राजद विधायक अबू दोजाना से संपर्क किया तो उन्होंने लालू परिवार के साथ वित्तीय लेनदेन की जानकारी देने से इनकार कर दिया। जब दोजाना से इस 500 करोड़ के प्रोजेक्ट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “इन्वॉयरमेंटल क्लियरेन्स की वजह से मॉल का निर्माण काम ठप पड़ा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here