LOC पर जवान ने गोली मारकर ली मेजर की जान, फोन का इस्तेमाल करने से रहा था रोक

0
225

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में मंगलवार को एक सैनिक द्वारा एक सैन्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। अधिकारी और जवान दोनों ही राष्ट्रीय राइफल आर्मर्ड कॉप्स से ताल्लुक रखते हैं। इस घटना को भ्रातघातक माना जा रहा है, जिसका मतलब है किसी व्यक्ति द्वारा एक ही सेना के होने के बावजूद अपने किसी साथी या अधिकारी की हत्या कर देना। फिलहाल जवान को हिरासत में ले लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि पिछले एक साल में यह तीसरी घटना है जहां पर किसी सैन्य कर्मी द्वारा अपने सहकर्मी की जान ली गई है।

ADVT

मृतक की पहचान मेजर रैंक के अधिकारी शिखर थापा के रूप में की गई है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार थापा 71 आर्मर्ड रेजिमेंट से थे और इसके साथ ही वे 8 राष्ट्रीय राइफल के साथ जुड़े हुए थे। उनकी तैनाती उरी के इंडो-पाक बॉर्डर पर थी। थापा ने एक जवान को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अपने फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा। थापा ने उसका फोन छीन लिया और उसकी शिकायत कमांडिग ऑफिसर से करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here