मंत्रियों के कामकाज को लेकर सरकार सख्त

0
216

नई दिल्ली

ADVT
रविवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों के नपने और उनके तरक्की का मुख्य आधार कामकाज का प्रदर्शन रहेगा। यही वजह है कि विस्तार की साईज बेहद बड़ी रहने वाली है। ​
पढ़ें: 3 सितंबर को होगा केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल, बंडारू दत्तात्रेय समेत 12 की छुट्टी, 6 की तरक्की

सरकार के तीन साल बीत जाने के बाद पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के काम का पूरा अवलोकन किया है। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के काम का पैमाना नापने के लिए पीएम मोदी ने उनके टेबल पर लंबित रहने वाली फाइलों और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की रफ्तार को आधार बनाया है।

पढ़ें: पीएम मोदी ने IT अफसरों की ली क्लास, कहा- सुधारें काम का तरीका

जो मंत्री इन दोनों पैमानों पर खरा नहीं उतरेंगे उन्हें पीएम मोदी दंण्डित कर सकते हैं। इसके अलावा ओबीसी आयोग के राज्यसभा में पारित होने वाले दिन सदन से बिना कारण नदारद रहने वाले मंत्रियों को भी पीएम मोदी दंण्डित कर सकते हैं।

टेबल पर फाइलें लटकाना कई मंत्रियों को भारी पड़ सकता है भारी

टेबल पर फाइलें लटकाने का शौक कई मंत्रियों को भारी पड सकता हैं। बताया जा रहा है कि पीएमओ ने चंद माह पहले सभी मंत्रियों के कार्यालय से फाइलों के निपटान की स्थिति का एक गहन आंकलन करवाया है।

इसके लिए मंत्रियों को अंक भी आवंटित किए गए हैंं। फाईल निपटान के मामले में कम अंक लाने वाले मंत्रियों को सरकार से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here