लता मंगेशकर के निधन पर केंद्र सरकार द्वारा दो दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा

0
95

लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। अपनी मखमली आवाज से गीतों में जान फूंक देने वाली लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्‍वर्णीम युग पूरा हुआ मगर उनकी आवाज का जादू हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों पर राज करता रहेगा।

ADVT

लता मंगेशकर के निधन पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है।

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने अपने ट्वीट में उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।

राष्ट्रपति ने भी उनके प्रति अपना शोक सन्देश व्यक्त किया है। बता दें कि लता मंगेशकर को कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच में हालत में सुधार होने के बाद उन्‍हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। लेकिन कल उनकी हालत फिर नाज़ुक हो गई थी। उनका इलाज कर रहे डाक्‍टरों के मुताबिक लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह 8:12 मिनट पर मल्‍टी आर्गन फेल्‍योर की वजह से हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here