शहीद पुलिसकर्मी की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गंभीर

0
229

आतंकवादी हमले में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की पांच वर्षीय बेटी ने उसकी शिक्षा में मदद का वादा करने के लिए क्रिकेटर गौतम गंभीर के प्रति आभार प्रकट किया है. गंभीर ने पिछले महीने कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सहायक पुलिस निरीक्षक अब्दुल राशिद की पांच वर्षीय बेटी जोहरा की शिक्षा में सहायता देने का वादा किया.

ADVT

जोहरा पिछले महीने आतंकवादियों की ओर से अपने पिता की हत्या किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंक का पीड़ित चेहरा बनकर उभरी है. उसने बुधवार को गंभीर का समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया.

उसने कहा, ‘मैं गौतम सर को मदद के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.’ जोहरा ने संवाददाताओं से कहा कि उसे और उसके परिवार को जब जीवनभर उसकी शिक्षा में मदद करने के गंभीर के संकल्प के बारे में जानकारी दी गई तो उन्हें खुशी हुई.

जोहरा ने कहा, ‘मैं पढ़ना चाहती हूं और चिकित्सक बनना चाहती हूं.’ इससे पहले गंभीर ने जोहरा की पढ़ाई में मदद करने का वादा किया था. जोहरा के पिता, एएसआई अब्दुल राशिद की 18 अगस्त को कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘जोहरा मैं आपको लोरी सुनाकर सुला तो नहीं सकता, लेकिन मैं आपको अपने सपने जीने के लिए उठने में मदद करूंगा. ‘ उन्होंने लिखा, ‘मैं जीवनभर आपकी शिक्षा में मदद करूंगा. #भारत की बेटी. ‘

गंभीर ने लिखा, ‘जोहरा अपने आंसुओं को ज़मीन पर गिरने नहीं देना, क्योंकि मुझे लगता है कि धरती मां भी तुम्हारे दुख का भार उठा नहीं पाएगी. ‘ उन्होंने कहा, ‘आपके शहीद पिता एएसआई अब्दुल राशिद को सलाम. ‘

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here