जयपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में खूनी झड़प

0
276

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में शुक्रवार देर शाम पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस फायरिंग में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. इस झड़प में 8 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. शहर के चार थानों में कर्फ्यू लगा हुआ है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

ADVT

दरअसल इस इलाके में बेतरतीब तरीके से खड़े ई-रिक्शों की वजह से जाम लग गया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दंपति को पुलिस की लाठी लग गई, जिसके लोग उग्र होने लगे. इसके बाद लोग भड़क गए.

भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस की जीप और एक एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी. यही नहीं, वहां कई पत्रकारों पर भी हमला किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here