मुंबई: निर्माणाधीन बिल्‍डिंग में आग

0
216

मुंबई : मुंबई के विले पार्ले (वेस्‍ट) में जेवीपीडी स्‍कीम के तहत निर्माणाधीन बिडिंग ‘प्रार्थना’ में बुधवार रात आग लगने से एक बच्‍चे समेत पांच श्रमिकों की मौत हो गयी। करीब 11 लोगों को घायलावस्‍था में नजदीक के अस्‍पताल आर एन कूपर में भर्ती कराया गया। डॉक्‍टरों के अनुसार इनमें से करीब 8 लोगों की हालत गंभीर है। कुछ श्रमिक अभी भी मलबे में दबे हैं जिनकी तलाश में फायर ब्रिगेड टीम जुटी है। चार लोग अभी भी लापता हैं। घटना के शिकार हुए लोगों में अधिकांश पश्‍चिम बंगाल के मजदूर हैं।

ADVT

इस 13 मंजिला इमारत के निचले तल से शुरू हुई आग के कारणों का पता अभी नहीं चला है। लेकिन संदेह जताया जा रहा है कि हादसे की वजह एलपीजी सिलिंडर से होने वाला लीकेज रहा होगा।

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि आग लगने से पहले सिलिंडर से विस्‍फोट की तरह की आवाज उसने सुनी। घटना स्‍थल पर क्षतिग्रस्‍त एलपीजी सिलिंडर व स्‍टोव देखे गए। जुहू पुलिस स्‍टेशन के सीनियर इंस्‍पेक्‍टर सुनील घोसलकर ने कहा, ‘आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here