पीवी सिंधु ने स्विस ओपन के खिताब पर जमाया अपना कब्ज़ा

0
89

स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने महिला एकल खिताब अपने नाम किया। सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को हराकर मौजूदा सत्र में अपना दूसरा महिला एकल खिताब जीता।

ADVT

सिंधू की बुसानन के खिलाफ 17 मैचों में यह 16वीं जीत है। टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने यहां सेंट जैकबशाले में चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी को 21-16, 21-8 से हराया। ये मुक़ाबला 49 मिनट तक चला।

सिंधू पिछले सत्र के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से से परास्त हो गई थीं। सिंधू ने इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 जीता था।

इस मैच में आक्रामक शुरुआत करते हुए सिंधू ने 3-0 की बढ़त बना ली थी। बुसानन ने हालांकि वापसी करनी शुरू की और स्कोर को 7-7 से बराबर भी कर लिया। ब्रेक के समय सिंधू के पास दो अंकों की बढ़त थी। दूसरे सेट में बुसनान सिंधू को टक्कर देने में सफल नहीं हो सकीं। सिंधू ने बढ़त को 18-4 तक पहुंचा कर आसानी से मैच अपने कब्ज़े में कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here