राज्य में कोरोना की दस्तक के साथ मुस्तैद हुआ प्रशासन

0
252

कोविड के बढ़ते मामलों पर लखनऊ जिला प्रशासन ने पूरी तरह सतर्कता है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट एवं आगरा एक्सप्रेस वे के लखनऊ टोल प्लाजा पर टीमें लगाकर कोविड जांच कराने का आदेश जारी किया है।

ADVT

लखनऊ में आरटीपीसीआर का पॉजिटीविटी रेट 0.34 मिलने पर जिलाधिकारी ने कोविड की जांच एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने का आदेश दिया है। इस सम्बन्ध में प्राइवेट नर्सिंग होम एवं चिकित्सालय की आज बैठक होगी। चिकित्सा प्रतिष्ठानों का पंजीकरण कराने का निर्देश हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को कोविड की टेस्टिंग हेतु आरआरटी टीम एवं वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। अपर नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्ययोजना तैयार कर सघन सैनिटाइजेशन एवं सफाई कराने को कहा गया है। डीएम द्वारा सम्बंधित निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है।


राज्य में शनिवार को कोरोना के 135 नये मामले सामने से कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 610 पहुंच गई है। शनिवार को 31 कोरोना मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इस बीच प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 4,36,987 वैक्सीन की डोज दी गई।


रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना पर नियंत्रण हेतु 12 से 14, 15 से 17 तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को जोन में बांटकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य में शनिवार को कोरोना के 135 नये मामले सामने से कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 610 पहुंच गई है। शनिवार को 31 कोरोना मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इस बीच प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 4,36,987 वैक्सीन की डोज दी गई। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोंगों को पहली डोज 15,28,45,718 और दूसरी डोज 12,71,62,893 दे दी जा चुकी है। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को शनिवार तक पहली डोज 1,31,85,443 और दूसरी डोज 84,93,163 दी जा चुकी है। इसके अलावा 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शनिवार तक पहली डोज 31,45,455 तथा दूसरी डोज 1737 दे दी गई थी। अब तक कुल 30,74,19,744 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

कोविड प्रभावित क्षेत्र हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद व एनसीआर से आये यात्रियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। बैंक, इंश्योरेंस वित्तीय प्रबन्धन संस्थान एवं विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की खास जांच होगी। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप की व्यवस्था की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रोज 40 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here