पूर्व सेना प्रमुख ने भगवंत मान और ब्रिटिश सांसद की मुलाकात पर माँगा खुलासा

0
214

पूर्व सेना प्रमुख जेजे सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और की ब्रिटिश लेबर पार्टी के नेता और सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी की मुलाक़ात पर ऐतराज़ जताया है। जनरल जेजे सिंह ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मालूम होना चाहिए कि तनमनजीत सिंह ढेसी ने विशेष रूप से कश्मीर पर भारत विरोधी रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ढेसी ने उन मुद्दों पर अतार्किक और अप्रासंगिक रुख अपनाया है, जो ज्यादातर भारत के खिलाफ है।

ADVT

जनरल जेजे सिंह ने कहा कि भारत विरोधी विचारों वाले ऐसे विवादास्पद सांसद का पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद राघव चड्ढा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जेजे सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस बैठक में जो कुछ हुआ उसकी जानकारी देनी चाहिए। सिंह ने ये सवाल भी उठाया कि क्या यह मुलाकात एनआरआई के कल्याण के बारे में थी या फिर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ब्लैक लिस्ट से बाहर निकालने या फिर यह मुलाकात कश्मीर को लेकर के थी?

रिटायर्ड जनरल सिंह ने मांग की कि आप और मुख्यमंत्री पंजाब को बैठक के ब्योरे का खुलासा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ढेसी जैसे लोगों को पता होना चाहिए भारत को पाकिस्तान या किसी अन्य देश के साथ किसी भी द्विपक्षीय मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ढेसी कश्मीर के मुद्दे पर भारत से खुलकर सवाल करते रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और ब्रिटेन के किसी भी मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करता है।

जेजे सिंह ने कहा कि ढेसी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव की तर्ज पर कश्मीर मुद्दे को हल करने के बारे में अतार्किक बयान क्यों दे रहे हैं, जिसका आज के समय में कोई मतलब नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here