दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में बनीं मेन ज्यूरी मेंबर

0
92

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में मुख्य ज्यूरी की जिम्मेदारी निभाएंगी। कान फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दीपिका के ज्यूरी में शामिल होने की जानकारी दी गई है।

ADVT

साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के जरिए हिंदी सिनेमा में एंट्री लेमे वाली दीपिका पादुकोण के फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से हुई थी। ओम शांति ओम के रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और बाद में ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘पीकू’ जैसी यादगार फिल्मों से उन्होंने अपनी टॉप पोजीशन बनाई। इसके अलावा दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की फिल्म XXX: Return of Xander Cage में भी अभिनय कर चुकी हैं।

कान फिल्म फेस्टिवल के 75वें एडीशन की ज्यूरी की अध्यक्षता फ्रेंच एक्टर विंसेंट लिंडन कर रहे हैं। फेस्टिवल का आयोजन 17 मई से 28 मई तक चलेगा। कोविड के चलते बीते दो सालों में यह फेस्टिवल बाधित रहा है।

कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका के अलावा एक्ट्रेस रेबेका हॉल, स्वीडन से नूमी रैपेस, इटली से फिल्ममेकर जैस्मिन टर्नका, ईरान से असगर फरहादी भी शामिल होंगे। साथ ही अमेरिका के जेफ निकोल्स और नॉर्वे के जोआचिन ट्रायर भी ज्यूरी का हिस्सा बनेंगे।

इससे पहले साल 2017 में दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने ज्यूरी का हिस्सा होने की जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here