पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के गले में कैंसर होने की रिपोर्ट सामने आई है। हाल ही में कुलसुम मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गई थीं, जहां उनके गले में कैंसर होने का पता चला। बता दें, हाल ही में कुलसुम ने शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में 28 जुलाई को सुप्रीम द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद नेशनल असेंबली की सीट के लिए नामांकन दाखिल किया किया था। एनए-120 सीट के लिए ये चुनाव होना है, जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को हटाए जाने के बाद खाली हुई है।
– जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ के राजनीतिक सचिव डॉ. आसिफ करमानी ने इस बात की पुष्टि की है।
– उन्होंने बताया कि हाल ही में कुलसुम मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गई थीं, जहां उनके गले में कैंसर होने का पता चला।
– हालांकि, डॉक्टरों ने कहा है कि उनके कैंसर का जल्द ही पता चल गया, जिससे उनका इलाज हो सकता है।
– करमानी ने बताया कि आने वाले दिनों में डॉक्टर जल्द ही उनका इलाज शुरू कर देंगे।
17 सितंबर को होना है चुनाव
– नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने कुलसुम को उसी सीट से उम्मीदवार बनाया है जो उनके पति को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई है।
– पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने लाहौर की एनए-120 सीट से दाखिल नामांकन पत्र को स्वीकार किए जाने को चुनौती दी है। इस सीट पर 17 सितम्बर को चुनाव होगा।
– तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और याचिकाकर्ता अंदलीब अब्बासी ने कहा कि कुलसुम के नामांकन पत्र में विरोधाभास हैं। उन्होंने दावा किया, ‘कुलसुम नवाज के पास भी यूएई का वर्क परमिट है जिस आधार पर उनके पति को अयोग्य ठहराया गया।’
– इमरान खान की पार्टी ने कुलसुम के नामांकन को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा है कि वह नामांकन पत्र दाखिल करते समय खुद उपस्थित नहीं हुईं थीं।