जो बाइडन दक्षिण कोरिया के साथ उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाने के इक्षुक

0
86

जो बाइडन कोरिया में आधुनिक ऑटो का निर्माण करने वाली फैक्टरियों के साथ दक्षिण कम्प्यूटर चिप का जायजा लेंगे इसके अलावा बाइडेन दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे।

ADVT

दूसरी तरफ उत्तर कोरिया अभी भी कोरोना वायरस के प्रभावों से ग्रस्त है। यहाँ बड़ी आबादी को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके नहीं लगे हैं।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने पत्रकारों को जानकारी दी कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान से इस बारे में बात की है। ऐसे में जब जो बाइडन कोरियाई प्रायद्वीप में हैं, अगर उत्तर कोरिया हथियारों या मिसाइल का परीक्षण करता है तो जवाबी प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए। सुलीवन ने चीन के अपने समकक्ष यांग जेइची से इस बाबत सप्ताह के शुरुआत में बातचीत की थी। इस बातचीत में उन्हें उत्तर कोरिया को परीक्षण करने से रोकने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा था।

जो बाइडन देश के राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे तथा यून के साथ मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here