1675 केस के साथ भारत में 17 फीसदी घाटे कोरोना के केस

0
81

बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1675 मामले सामने आए है। पिछले दिन के मुकाबले में इसमें 17 फीसदी कमी दर्ज की गई है। इस दौरान पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

ADVT

देश में बीते रोज के 1675 कोरोना केस के साथ कुल मामलों की संख्‍या 4,31,40,068 तक पहुंच गई है। कल कोरोना के 2022 केस आए थे। इस बीच 31 लोगों मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,490 तक पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 14841 है जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। इस बीच कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा जारी है। कोरोना से 24 घंटे के दौरान 1635 लोग ठीक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,26,00,737 तक पहुंच गई है। देश में इस समय रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। वहीं कोरोना से मरने वालों की दर 1.22 फीसदी है।

राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के के तहत देश में पिछले 24 घंटे में 13, 76, 878 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है। अब तक देश में वैक्‍सीन की कुल 1,92,52,70,955 डोज दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here