सेंसेक्स और निफ्टी की उछाल से शेयर बाजार में तेज़ी

0
84

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिनमें शेयर बाजार मेंजोश नज़र आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 600 अंककी बढ़त पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेज़ी लिए नज़र आया। इस तरह दोनों इंडेक्स ने जोरदार बढ़त के साथ शुरुआत की। बाजार लगातार तीन कारोबारी सत्रों से बढ़त का माहौल बनाये हुए है।

ADVT

सोमवार को कारोबारी शुरुआत के साथ सेंसेक्स 984 अंक यानी 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 55,869 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 283 यानी 1.73 फीसदी अंक की बढ़त के साथ 16,636 के स्तर पर पहुंचा।

बीते शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त बानी हुई थी। बीएसई का सेंसेक्स 632 अंक या 1.17 फीसदी की उछाल के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 182 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,352 के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here