नेटफ्लिक्स की लाल झंडी से राधिका आप्टे को भारी नुकसान

0
63

एक सामान्य प्रक्रिया बताते हुए नेटफ्लिक्स ने पहले से प्रस्तावित अपने छह हिंदी शोज और सीरीज कैंसिल कर दी हैं। इसमें सबसे बड़ा नुकसान राधिका आप्टे का हुआ है। राधिका बतौर निर्देशक इसके भरोसे निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाली थीं।

ADVT

भारत में नेटफ्लिक्स ने करीब छह साल पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके लिए उसने निर्माता निर्देशक गोल्डी बहल की बहन सृष्टि बहल के ज़रिये हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहुँच बनाने का काम किया। सृष्टि ने ये जिम्मेदारी से संभाला मगर हिंदी भाषी दर्शक नेटफ्लिक्स की सामग्री से जल्दी ही ऊबते नज़र आये।

इस बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने बीते महीने 22 नए शोज का एलान किया। इसमें ओटीटी ने दक्षिण भारत की कहानियों पर खासा ध्यान दिया। इन 22 शोज में से आठ दक्षिण भारतीय भाषाओं के हैं। नेटफ्लिक्स ने भी अब ये डगर पकड़ी है। ओटीटी प्रबंधन ने हाल के महीनों में दक्षिण भारतीय निर्माताओं से लगातार बैठकें की हैं। खबर के मुताबिक़ तक़रीबन आधा दर्जन नए दक्षिण भारतीय शोज पर बात भी फाइनल हो चुकी है। ये शोज अगले साल से इस ओटीटी पर दिखेंगे।

जबकि इस बीच नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली सामग्री से दर्शक कनेक्ट होता नज़र नहीं आ रहा है। खबर है कि ओटीटी पर पहले से हरी झंडी पा चुके कम से छह हिंदी फिल्मों या वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स ने नहीं बनाने का फैसला किया है। जिसमे सबसे ख़ास अभिनेत्री राधिका आप्टे की वह फिल्म जिससे वह फिल्म निर्देशन की बागडोर सँभालने वाली थीं। फिलहाल राधिका आप्टे की फिल्म कैंसिल करने की कोई वजह नेटफ्लिक्स ने नहीं बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here