सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। इस दौरान योगी ने लोगों की शिकायतें सुनीं। सीएम योगी ने शिकायतों के निस्तारण को लेकर सीएम योगी ने कड़े निर्देश दिए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गोरखपुर दौरे पर स्वागत के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम व्यवस्तताओं के बीच गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। हिन्दू सेवाश्रम में तकरीबन 150 की संख्या में पहुंचे फरियादियों से मुलाकात कर उन्होंने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए। ताकि वह निस्तारण से संतुष्ट हो और बार बार उन्हीं शिकायतों को लेकर जनता दर्शन या वरिष्ठ अधिकारियों तक चक्कर न लगाना पड़े।
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह 8.30 बजे के करीब हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन के लिए आए। उन्होंने एक एक कर सभी 150 श्रद्धालुओं से उनकी कुर्सियों पर जाकर सुनवाई की। अधिकांश शिकायतें जमीनी विवाद और पुलिस से जुड़ी रहीं। कुछ लोगों ने इलाज के लिए भी सीएम से मदद की गुहार लगाई। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर काफी कम संख्या में लोग जनता दर्शन में पहुंचे। जनता दर्शन में कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरण आनंद, डीआईजी, एसएसपी विपिन ताडा, सीएम कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह, अजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
महाराज जी! अब मां-पापा तो रिहा करा दीजिए: अमन मणि
जनता दर्शन में पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के बेटे और नौतनवां के पूर्व विधायक और अमन मणि त्रिपाठी अपने चाचा अजीत मणि त्रिपाठी के साथ पहुंचे। अमन मणि ने सीएम को प्रार्थना पत्र देकर अपने पिता अमर मणि और मां मधु मणि की सजा माफ करने की गुहार लगाई। दोनों मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में गोरखपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। अमन मणि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि सरकार द्वारा कुशल आचरण वाले कैदियों की सजा माफ की जा रही है। मेरे पिता और माता दोनों अब तक 18 साल की सजा काट चुके हैं। ऐसे में उनकी क्षमा याचना का पत्र लंबे समय से विचाराधीन है। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि सरकार मेरे माता और पिता की सजा माफ कर उन्हें रिहा करने पर विचार करें।
कैम्पियरगंज थाना के अलीगढ़ भगवानपुर गांव से आई मनोरमा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि 22 अप्रैल 2021 में उनका विवाह प्रदीप गुप्ता से हुआ लेकिन कुछ दिन बाद ही वे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर 25 दिसंबर 2021 में कैम्पियरगंज थाने में एफआईआर हुई लेकिन पुलिस आरोपी पति और उससे ससुराल के अन्य लोगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने मामले के जांच अधिकारी बदलने और कार्रवाई की गुहार लगाई।
बेटी का अपहरण करने वाले दे रहे धमकियां
देवरिया गांव रोपन छपरा से आए लल्लन यादव ने सीएम को बताया कि उनकी 15 साल की बेटी का मुहर्रम की रात अपहरण कर आरोपी गुजरात ले गए। इस मामले में आरोपी आसिफ अली, रुस्तम, मिनहाज और सिराजुद्दीन पर एफआईआर हुई। मुख्य आरोपी को छोड़ अन्य गिरफ्तार हुए। बेटी भी घर आ गई लेकिन जेल से छूटे आरोपी पुन: अपहरण और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
गुरु गोरखनाथ का पूजन कर की गो-सेवा
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह मंदिर से बाहर आए तो सबसे पहले उन्होंने शिवावतारी गुरु गोरखनाथ दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थली पर जाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर भ्रमण करते हुए राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की तैयारियों का भी जायजा लिया। इसके बाद सीएम गोशाला पहुंचे। जहां तकरीबन 40 मिनट तक गो- सेवा की। गो-सेवकों से संवाद कर गर्मियों में गायों की देखभाल की जानकारी ली। सेवादारों को गायों के रखरखाव की जरूरी सलाह भी दी। उसके बाद वापसी में अपने श्वान कालू और गुल्लू से भी मिले। इसके बाद सीएम जनता दर्शन के लिए हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे। जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर में किसी अन्य व्यक्ति से लालकक्ष में मुलाकात नहीं की। बल्कि प्रथम तल पर स्थित अपने कक्ष में चले गए।