गैस, अपच या कब्ज… कोई भी हो समस्या, ये 5 योगासन दे सकते हैं आपको राहत

0
84

पाचन संबंधी हर समस्या का उपचार झाग वाले पेय नहीं हैं और न ही हर बार कैप्सूल खाना आपकी सेहत के लिए सही होगा। इन सबसे पहले आपको योगाभ्यास पर भरोसा करना चाहिए। अधिक जानने के लिए पढ़ें।

ADVT
बिगड़ती जीवनशैली और असंतुलित खानपान की वजह से समग्र स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। देर तक बैठे रहना, जंक फूड खाना, सही से नींद न लेना यह सब गलत आदतें आपके स्वास्थ्य पर कहर बरपा सकती हैं।मगर इसका सबसे ज़्यादा असर आपके पाचन तंत्र पर पड़ता है। ऐसे में पाचन तंत्र की समस्याओं से निजात पाने में मदद कर सकते हैं ये योगासन (Yogasana for digestion)। पाचन संबंधी हर समस्या का उपचार झाग वाले पेय नहीं हैं और न ही हर बार कैप्सूल खाना आपकी सेहत के लिए सही होगा। इन सबसे पहले आपको योगाभ्यास पर भरोसा करना चाहिए। आइए आज इन्हीं के बारे में जानते हैं।  अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here