‘भारत-चीन विवाद पर करीब से नजर रख रहा है अमेरिका’

0
260

अमेरिका ने सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा गतिरोध के मद्देनजर दोनों देशों से तनाव घटाने के लिए बातचीत करने का अनुरोध किया और कहा कि वह इस स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है.

ADVT

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नुअर्ट ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि हम इस स्थिति पर करीब से और सावधानी पूर्वक नजर रख रहे हैं. इसपर ज्यादा जानकारी के लिए मुझे आपसे भारत और चीन की सरकारों से संपर्क करने को कहना पड़ेगा.

एक सवाल का जवाब देते हुए हीथर ने कहा कि भारतीय और चीनी उन मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं. ब्रिक्स सम्मेलन के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बीजिंग यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि वह एक दूसरे से बात करने वाले हैं. ब्रिक्स की बैठक 27-28 जुलाई को होनी है.

हीथर ने कहा कि हम उन्हें तनाव कम करने के लक्ष्य से सीधी बातचीत करने को प्रोत्साहित करेंगे. भारतीय सीमा मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत पर बल देते हुए भारत ने गुरूवार को कहा था कि वह चीन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, अगर दोनों पक्ष सिक्किम सेक्टर में गतिरोध कम करने के लिए पहले अपनी सेनाओं को पीछे हटाने पर तैयार हो जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here