एफडी एक सुरक्षित निवेश है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग अपने पैसे का निवेश इसमें करते हैं। देश के अलग-अलग बैंक एफडी पर अलग-अलग ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने एफडी की दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं इन बैंकों के लेटेस्ट रेट्स –
एक्सिस बैंक एफडी रेट्स-
बैंक इस समय 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 2.5% से 5.75% तक ब्याज दे रहा है-
7 दिन से 3 महीने से कम की एफडी पर – 3.00%
3 महीने या उससे अधिक लेकिन 6 महीने से कम – 3.50%
6 महीने या उससे अधिक लेकिन 11 महीना 25 दिन से कम – 4.40%
11 महीना 25 से अधिक लेकिन 1 साल से कम – 4.40%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 1 साल 5 दिन से कम – 5.10%
1 साल 5 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल 11 दिन से कम – 5.15%
1 साल 11 दिन से अधिक लेकिन 1 साल 25 दिन से कम- 5.25%
1 साल 25 दिन से अधिक लेकिन 15 महीने से कम – 5.15%
15 महीने से अधिक लेकिन 18 महीने से कम – 5.20%
18 महीने या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम – 5.25%
2 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम – 5.40%
5 साल या उससे अधिक और 10 साल तक की एफडी पर – 5.75%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 2.9% से 5.4% तक ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त मिलेगा।
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 2.9%
46 दिन से 179 दिन की एफडी पर – 3.9%
180 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर – 4.4%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर – 5.1%
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर – 5.3%
5 साल या उससे अधिक और 10 साल तक के एफडी पर- 5.4%
HDFC बैंक की लेटेस्ट एफडी रेट्स
बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 2.50% से 5.60% तक ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 7 दिन से 10 साल के एफडी पर 3% से 6.25% ब्याज दे रहा है।
7 दिन से 29 दिन की एफडी पर – 2.50%
30 से 90 दिन की एफडी पर – 3%
91 दिन से 6 महीने की एफडी पर – 3.5%
6 महीने 1 दिन से अधिक लेकिन 1 साल से कम की एफडी पर – 4.4%
1 साल की एफडी पर – 4.9%
1 साल 1 दिन से 2 साल तक की एफडी पर – 5%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक की एफडी पर – 5.20%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक की एफडी पर – 5.40%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक की एफडी पर – 5.60%
कोटक महिन्द्रा बैंक FD रेट्स
7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर बैंक 2.5% से 5.30% तक ब्याज दे रहा है-
7 दिन से 30 दिन की एफडी पर – 2.50%
31 दिन से 90 दिन की एफडी पर – 2.75%
91 दिन से 120 दिन की एफडी पर – 3.0%
121 दिन से 179 दिन के एफडी पर – 3.25%
180 दिन की एफडी पर – 4.3%
181 दिन से 363 दिन के एफडी पर – 4.40%
364 दिन की एफडी पर – 4.5%
365 दिन से 389 दिन की एफडी पर – 4.9%
390 दिन से 23 महीने से कम की एफडी पर – 5%
23 महीने से 2 साल से कम की एफडी पर – 5.10%
23 महीने के एफडी पर – 5.10%
23 महीने 1 दिन से 2 साल से कम की एफडी – 5.10%
2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर – 5.15%
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर – 5.3%
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर – 5.3%