सिक्किम मोर्चे पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री जी 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया। पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चेयरमैनशिप के अंतर्गत ब्रिक्स ने सकारात्मक गति पकड़ी है, उन्हें ब्रिक्स के आगामी सम्मेलन के लिए मेरी शुभकामनाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के साथ पूर्ण सहयोग का वादा किया है। बता दें कि अगला ब्रिक्स सम्मेलन इसी साल सितंबर में चीन के फुजियान राज्य में होने जा रहा है। BRICS देशों के नेताओं की अनौपचारिक मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम ने चीन समेत ब्रिक्स के सभी देशों के साथ सहयोग का वादा किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत दिनों दिन आत्म निर्भर होता जा रहा है। BRICS देशों की बैठक में पीएम ने जीएसटी की चर्चा की और कहा कि जीएसटी भारत का अबतक का सबसे बड़ा कर सुधार है।
#WATCH PM Modi at BRICS Leaders' informal meeting in Hamburg, Germany https://t.co/PKFwKhn4I6
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017