जानें इंडिया के अलग-अलग स्टेट्स की दुल्हनों में क्या होता है खास?

0
706
ब्राइड्स के असली फैशन और स्टाइल को देखना हो तो इंडिया से बेस्ट कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती जहां पंजाबी से लेकर मराठी, बंगाली, गुजराती और कुमांयनी जैसे कई अलग-अलग तरह का कल्चर देखने को मिलते हैं और इसमें होने वाली शादियों में दुल्हनों का एक अलग लुक. सूट, साड़ी और हैवी वर्क लहंगे के साथ नथ, बिंदिया, लेयरिंग नेकलेस, कलीरे, पासा और मांगटीका सिर्फ रीति-रिवाज़ के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइल के लिए भी कैरी किए जाते हैं.
आज इंडिया के अलग-अलग जगहों के ब्राइडल लुक और इनमें शामिल की जाने वाली चीज़ों के बारे में जानेंगे. जिन्हें आप अपनी शादी में बिंदास होकर ट्राय भी कर सकती हैं.
ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here