ईरान संसद हमला: ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी, दोनों हमलों में 7 लोगों की मौत, कई घायल

0
280

ईरान की संसद पर बुधवार (7 जून) को तीन बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। प्रेस टीवी के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। ईरान में आज दो जगह पर आतंकी हमले हुए हैं। इन दोनों आतंकी हमलों में 7 लोग मारे जा चुके हैं और सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। पहला हमला संसद में हुआ जहां आतंकियों की अंधाधुंद फाइरिंग में कई लोग घायल हो गए और एक गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा हमला दक्षिणी तेहरान इलाके में हुआ। यहां पर खुमैनी स्मारक में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई। रिपोट्स के मुताबिक तीन आतंकी ईरानी संसद में घुसे और लोगों पर अंधाधुंध फाइरिंग शुरू कर दी। ईरानी समाचार एजंसी IRIB ने एक सांसद के हवाले से बताया कि हमलावरों ने एक-47 राइफ़लों का इस्तेमाल किया है। एजंसी के मुताबिक सांसद इलियास हज़रती ने कहा- “तीन हमलावर थे जिनमें से दो के पास कलाशनिकोव राइफ़लें और एक के पास कोल्ट पिस्टल थी।” वहीं कुछ लोगों को एक हमलावर द्वारा बंधक बनाए जाने की भी खबर है जिन्हें छुड़ाने के प्रयासों में सुरक्षा बल जुटे हुए हैं।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here