उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर मंगलवार दोपहर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय पोस्टों पर फायरिंग का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि सात से आठ बैट सदस्य केरन सेक्टर में काफी अंदर भारतीय पोस्ट के करीब पहुंच गए थे। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने इन्हें कवर फायर भी दिया।
उन्होंने भारतीय पोस्टों पर हमला करने के साथ ही मोर्टार भी दागे। हमले का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद बैट सदस्य भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पाक ने इस हरकत को भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान के ठीक एक दिन बाद अंजाम दिया। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों पर आर्मी चीफ ने कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है। सीमा पार से आतंकवादी आते रहेंगे, हम उन्हें रिसीव करते रहेंगे और जमीन के ढाई फीट नीचे पहुंचाते रहेंगे।