जब आप आठ साल के थे तो आपकी लंबाई कितनी थी। आपका जवाब होगा तीन फीट, साढ़े तीन फीट। लेकिन आज हम जिस बच्चे से आपको मिलवाने जा रहे हैं उसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां इस बच्चे की लंबाई निश्चित रुप से हैरान कर देने वाली है। 8 साल की उम्र में ये बच्चा बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लंबा हो गया है। यकीन नहीं आया ना। नीचे तस्वीरें देखिए। आर विश्वास कर पाएंगे। मेरठ का रहने वाला ये बच्चा 8 साल की उम्र में ही 6 फीट 6 लंबा हो गया है। जबकि अमिताभ बच्चन की लंबाई 6 फीट 2 इंच है। ये बालक पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मेरठ के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाला करन सिंह जन्म के समय से ही अपने साइज को लेकर रिकॉर्ड बनाने लगा।
और भी रिकॉर्ड हैं बच्चे के नाम
अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक इंडिया टुडे के मुताबिक पैदाइश के वक्त ही इस बच्चे का वजन 7.8 किलो था, और बच्चे की लंबाई 63 सेंटीमीटर थी। जन्म होने के बाद ही इस बच्चे के नाम दुनिया का सबसे भारी और लंबा नवजात होने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुआ।
लंबाई में मम्मी-पापा भी हैं रिकॉर्डहोल्डर
लंबाई करन के परिवार को कुदरत से मिली है। करन की मां भी लंबाई में रिकॉर्डहोल्डर हैं। करन की मां श्वेतलाना 7 फीट 2 इंच की लंबाई के साथ भारत की सबसे लंबी महिला होने का खिताब रखती हैं। श्वेतलाना बास्केटबॉल की खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। करन के पिता संजय सिंह की लंबाई भी 6 फीट 7 इंच है।