लगातार 8 घंटे तक इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ाती है वडोदरा की यह युवती

    0
    293

    अहमदाबाद। एक समय घर की चारदीवारी के बीच रहने वाली नारी आज घर के बाहर व्यवसाय और बड़े ओहदों पर नौकरी कर रही है। पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती ये नारी अब फोर व्हीलर से लेकर फ्लाइट तक उड़ा रही हैं। आज हम बात करते हैं भाविका शाह की, जो इस समय जेट एयरवेज में फर्स्ट आफिसर(को पायलट) के रूप में नेशनल-इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ा रही है।

    ADVT

    लगातार 8 घंटे तक उड़ान

    12 घंटे की ड्यूटी में भाविका शाह अपने साहस और कुशलता से लगातार 8 घंटे तक उडान भरती हैं। पढ़ाई के बाद एविएशन के क्षेत्र में जाना पसंद किया। पहले वडोदरा-मुम्बई फ्लाइट क्लब में इंस्ट्रक्टर और अब जेट एयरवेज की पायलट ने भास्कर को बताया कि नौकरी के लिए मुम्बई में स्थायी रूप से रहना शुरू किया। घर छोड़ो और किसी तयशुदा ध्येय के साथ हिम्मत से आगे बढ़ो, तो सफलता मिलती ही है। एविएशन के क्षेत्र मे नई-नई टेक्नालॉजी जानने की उत्सुक भाविका को यहां तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
    आर्म्ड फोर्स जाना चाहती थी भाविका
    वडोदरा में डॉक्टर माता-पिता के घर जन्म लेने वाली भाविका शाह ने शहर में ही प्राथमिक शिक्षा ली। बचपन से ही एडवेंचर की शौकीन भाविका ट्रेकिंग समेत कई एक्टिविटिज में शामिल होती रही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here