नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने एक बयान में कहा है की m-Aadhaar को अब रेल में यात्रा कर रहे लोग मान्य आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। यह कदम मंत्रालय द्वारा उठाया गया है। इससे लोगों के लिए रेल में यात्रा करना और आसान हो जाएगा। जहां अब लोगों को पहले की तरह टिकट की हार्ड कॉपी लेकर नहीं चलना पड़ता। मोबाइल में टिकट और आईडी प्रूफ दिखा कर ही काम हो जाता है। उसी तरह अब आईडी प्रूफ को भी अलग से लेकर नहीं चलना होगा। अब m-Aadhaar के जरिए यह काम भी हो जाएगा।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक- “भारतीय रेलवे में किसी भी क्लास में यात्रा करने वाले यात्री द्वारा अपने मोबाइल में पासवर्ड डालने के बाद m-Aadhaar दिखाने पर उसे आईडी प्रूफ के तौर पर माना जाए।”
अपने फोन में ही डाउनलोड करें प्रोफाइल:
m-Aadhaar एप को हाल ही में UIDAI द्वारा डिजिटल भारत को प्रोत्साहित करने के लिए लॉन्च किया गया था। इस एप से आधार कार्ड होल्डर आधार की डिटेल्स अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहचान को वेरीफाई करने की और आईडी प्रूफ दिखाने की प्रक्रिया और आसान हो जाती है। इस इंटरफेस के जरिए आधार कार्ड होल्डर अपना पता, नाम, उम्र, फोटो जैसी जानकारी फोन में अपने साथ लेकर चल सकता है। यह एप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईओएस यूजर को इस एप के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करती है काम:
आपको यह भी बता दें की आप इस एप का इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं:
डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इस एप को ओपन करेंगे, यह आपसे 8-12 अक्षरों का पासवर्ड मांगेगी।
यूजर्स अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर या आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड डाल कर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
इस एप में बायोमेट्रिक अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इससे यूजर्स का निजी डाटा सुरक्षित रहता है।
इसी के साथ एप में TOTP (Time-based One-Time Password) प्रोसेस भी उपलब्ध है। इसे एसएमएस आधारित OTP की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।