नई दिल्ली: नोबेल विजेता पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला युसुफजई ने शुक्रवार को पहली बार ट्विटर पर एक पोस्ट डाला और आधे घंटे में उनके एक लाख फॉलोवर्स बढ़ गए. यह पक्की तौर पर तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. मलाला ने इस पहली पोस्ट में लिखा ‘ Hi, Twitter’. इसके बाद उन्होंने लिखा कि आज स्कूल में आखिरी दिन था लेकिन ट्विटर पर पहला दिन.. हालांकि मलाला ने ट्विटर अपना अकाउंट साल 2012 में ही बना लिया था लेकिन पहला पोस्ट उन्होंने बीते शुक्रवार यानी 7 जुलाई को किया है. मलाला को ट्विटर पर लोग स्वागत करते हुए “दिलचस्प” सलाह भी दे रहे हैं. इससे पहले मलाला अपने संगठन के आधिकारिक ट्विटर पेज पर ही मैसेज देती रही हैं. इस ट्विटर हैंडल से भी उनके निजी तौर पर इस सोशल साइट से जुड़ने पर स्वागत किया गया है.
Hi, Twitter.
— Malala (@Malala) July 7, 2017