इंडियन स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज का नया स्मार्टफोन Canvas Infinity लॉन्च कर दिया है। इस लो बजट स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए तय की गई है। फोन की खास बात है कि इसमें 5.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है, जिसका डिस्प्ले 18:9 रेशियो को सपोर्ट करता है। इस रेशियो वाला भारत में मिलने वाला दूसरा सबसे सस्ता फोन LG Q6 है, जिसकी कीमत 14,990 रुपए है। इसके साथ फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कंपनी इस हैंडसेट को अमेजन इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव सेल करेगी। इसके लिए यूजर को प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये फोन लो बजट होने के बाद मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सिक्युरिटी जैसे फीचर्स से लैस है।