आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए की टीम ने श्रीनगर में छह, दिल्ली में तीन और गुरुग्राम के कुछ जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि बादाम के जरिए आतंकियों तक पैसा पहुंचाया जा रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के खारी बावली और शादीपुर में सुबह ही एनआईए की टीम पहुंची. टीम को वहां से कई दस्तावेज मिले हैं. आरोप है कि 70 बादाम के व्यापारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को मदद करते थे.
ये भी आरोप है कि कारोबारी अपने व्यापार की आड़ में दिल्ली से श्रीनगर पैसा पहुंचाते थे. वहां से आतंकियों और पत्थरबाजों तक धन मुहैया होता था. इस मामले में पहले भी दिल्ली और श्रीनगर में छापेमारी की जा चुकी है.