ऐसे होता है राष्ट्रपति का शपथ समारोह, कुर्सी बदलने और घर छोड़ने जैसी औपचारिकताएं भी होती हैं शामिल

0
379

बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को 14वें राष्ट्रपति के रुप में चुना गया है और कोविंद 25 जुलाई को देश के पहले नागरिक के रुप में शपथ लेंगे। देश के सबसे बड़े सवैंधानिक पद पर विराजमान होने से पहले निर्वाचित राष्ट्रपति और मौजूदा राष्ट्रपति को कई औपचारिकताएं पूरी करनी होती है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही निर्वाचित राष्ट्रपति कई औपचारिकताओं को पूरा करते हैं। आइए जानते हैं राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले और बाद में किन-किन औपचारिकताओं का निर्वहन किया जाता है।

ADVT

सेना की सलामी- राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने की औपचारिक शुरुआत सेना की सलामी से मानी जाती है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले नव-निर्वाचित राष्ट्रपति और मौजूदा राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन में सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है और सिर्फ मौजूदा राष्ट्रपति ही उन्हें जवाब में सलामी देते हैं, बल्कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति वहां मौजूद रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here