बलूचिस्‍तान में स्‍टाइलिश दाढ़ी पर लगा प्रतिबंध, बताया इस्‍लाम के खिलाफ

0
278
पाकिस्तान के बलूचिस्‍तान में एक अजीबो-गरीब फरमान सुनाया गया है। यहां के खारन जिले में लोगों के ‘स्‍टाइलिश’ दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं हज्‍जामों को भी हिदायत दी गई है कि अगर उन्‍होंने ऐसा किया तो भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। ‘स्‍टाइलिश’ दाढ़ी को इस्‍लाम के खिलाफ बताते हुए यह आदेश जारी किया गया है
डिस्ट्रिक्‍ट असिस्‍टेंट कमिश्‍नर ने जारी किया फरमान…
  • द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई को ही खारन डिस्ट्रिक्‍ट असिस्‍टेंट कमिश्‍नर मोहम्‍मद बख्‍श सैदी के कार्यालय द्वारा यह फरमान जारी किया गया।
  • इसमें कहा गया कि सभी हज्‍जामों का किसी भी फैशनेबल तरीके से दाढ़ी को काटना प्रतिबंधित है, क्‍योंकि यह इस्‍लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है।
  • आदेश में यह भी कहा गया कि सभी नए नियम का पालन करें अन्‍यथा भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।
  • इस आदेश की प्रति डिप्‍टी कमिश्‍नर, डिस्ट्रिक्‍ट पुलिस ऑफिसर, तहसीलदार और स्‍टेशन हाउस ऑफिसर समेत सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई।
ओरमारा में भी लगाया गया था बैन
  • असिस्‍टेंट कमिश्‍नर के अनुसार, एक मौलाना ने स्‍टाइलिश दाढ़ी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी और इसलिए यह अधिसूचना जारी की गई।
  • हालांकि बाद में यह आदेश वापस ले लिया गया क्‍योंकि सरकार ने कहा कि ऐसे आदेश जारी करने का कोई कानून नहीं है।
  • मजिस्‍ट्रेट के पास किसी भी चीज पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार है, इसलिए उन्‍होंने हज्‍जामों को समन जारी किया और मौखिक रूप से उन्‍हें स्‍टाइलिश दाढ़ी बनाने से बचने को कहा।
  • बता दें कि इससे पहले बलूचिस्‍तान के ओरमारा में भी स्‍टाइलिश दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here