UP 10th and 12th Board Result 2017: 10वीं में 81.6 और 12वीं में 82.5 प्रतिशत स्‍टूडेंट पास

0
248

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् अपनी हाई स्‍कूल यानि 10वीं और इंटरमीडिएड यानि 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 12वीं में 82.62 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं, 10वीं में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स 81.6 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं.

ADVT

हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने टॉप क‌िया है. वहीं फतेहपुर की ही प्रियंशी तिवारी इंटरमीडिएट परीक्षा में 96.20 प्रतिशत के साथ टॉप पर रही हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट मध्य मई में जारी कर दिया था. लेकिन इस बार चुनावों के चलते परीक्षा कार्यक्रम में देरी हुई. इस बार 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी. पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं. लेकिन चुनावों के चलते चुनाव आयोग ने इस परीक्षा कार्यक्रम को टाल दिया था.

स्‍टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट
– यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (upresults.nic.in) पर लॉगइन करें.
– 10वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए ‘U.P. Board High School (Class X) Examination – 2017 Results’ लिंक पर क्‍लिक करें.
– 12वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए ‘U.P. Board Intermediate (Class XII) Examination – 2017 Results’ लिंक पर क्‍लिक करें.
– इसके बाद अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें.
– सब्‍मिट करने के बाद आपका रिजल्‍ट आपके सामने होगा.
– रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं.

ऐसा रहा है पिछले पांच साल का रिजल्‍ट

वर्ष हाईस्कूल इंटर
2016 87.66 87.99
2015 83.74 88.83
2014 86.71 92.21
2013 83.63 92.68
2012 83.75 89.40

1921 में हुई थी यूपी बोर्ड की स्‍थापना
उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की स्‍थापना 1921 में की गई थी. बोर्ड इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए हर साल 10 वीं और 12 वीं परीक्षा आयोजित करता है. इसकी स्थापना से पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन करता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here