उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् 10वीं बोर्ड परीक्षा के साथ साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तारीखों का ऐलान कर दिया था और अब तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के नतीजे 9 जून को जारी किए जाने थे और उसी वक्त नतीजे जारी कर दिए गए। हाल ही में बोर्ड अध्यक्ष ने एक मीडिया संस्थान को बताया था कि परीक्षा के नतीजे 9 जून को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के नतीजों की तारीख का ऐलान होने के बाद करीब 26 लाख विद्यार्थी रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ कई अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं, जहां सभी उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं।
UP Board 12th Result 2017 से जुड़ी हर अपडेट-
– 12वीं बोर्ड में 82.5 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
– 12वीं बोर्ड परीक्षा में फतेहपुर की प्रियांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया है।