G-20 में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ठहरने के लिए नहीं मिला होटल!

0
185

हैम्बर्ग: जी 20 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त परेशानी में पड गए जब उन्हें वहां ठहरने के लिए होटल नहीं मिला. मीडिया सूत्रों के मुताबिक ट्रंप जी 20 समिट में हिस्सा लेने जर्मनी के हैम्बर्ग पहुंचे थे लेकिन उनके स्टाफ ने होटल बुक कराने में देरी कर दी और बाद में उन्हें वहां होटल मिलना मुश्किल हो गया. बताया जा रहा है कि हैम्बर्ग में ट्रंप के लिए बड़ा होटल बुक करने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ट्रंप के साथ हैम्बर्ग का दौरा कर रहे स्टाफ ने जी 20 के नेताओं से मुलाकात से पहले होटल बुक करने में देरी कर दी, जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति को ठहरने के लिए बड़ा होटल नहीं मिल रहा है.

ADVT

जर्मनी के स्थानीय अखबार हैमबर्गर अबेंडब्लाट के अनुसार फॉर सीजन्स होटल ने रूम उपलब्ध नहीं होने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी करने से इनकार कर दिया. ट्रंप को हैम्बर्ग में किसी बडे होटल में ठहरने की इजाजत ना मिल पाने के कारण उन्हें बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पडा.

डोनाल्ड ट्रंप खुद कई लग्जरी होटलों के मालिक हैं –

गौरतलब है कि रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप खुद कई लग्जरी होटलों के मालिक हैं. उनके होटल अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में हैं हालांकि जर्मनी में उनके एक भी होटल नहीं हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटलांटिक केम्पिंस्की होटल में ठहरे हुए हैं. जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here