रिसर्च में खुलासा- ज्यादा प्यार भी होता है ब्रेकअप की वजह, ऐसे बचें

0
512

प्यार से जुड़े रिश्तों और ब्रेकअप साइकोसिस से जुड़ी एक नई रिसर्च में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आजकल लोगों के जल्दी ही प्यार करने और जल्दी से अलग हो जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसी से जुड़ी वजहों का पता लगाने के लिए ये रिसर्च की गई है। इस रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया है कि दो लोगों के बीच में ज़रुरत से ज्यादा प्यार भी उनके अलग हो जाने की बड़ी वजह बन जाती है।

ADVT

क्या कहती है रिसर्च :

मिशीगन यूनिवर्सिटी के ह्युमन साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित की गई इस रिसर्च में प्यार को भी ब्रेकअप की वजह बताया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो यूरोप और अमेरिका जैसे देहों में सामने आया है कि ज्यादातर शादियों के टूटने की एक बड़ी वजह एक पार्टनर का प्यार को लेकर कुछ ज्यादा ही संवेदनशील होना होता है।

असल में जब एक पार्टनर बेहद प्यार करता है तो वो सामने वाले से भी उसी प्यार की ख्वाहिश करता है। अगर दूसरा पार्टनर इस बात को नहीं समझ पाता है तो रिश्ता मुश्किल में पड़ जाता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति दोनों के ही लिए खतरनाक है। इसमें एक पार्टनर तो यह सोचता है कि उसके प्यार की कोई कीमत नहीं है और दूसरा सोचता है कि उसकी आजादी छिन रही है। ये सिचुएशन आते ही दोनों अपने लिए कुछ नए की तलाश करने लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here