बीजिंग। चीन ने कहा है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका को देखते हुए अमेरिका को उसकी सुरक्षा चिंताओं के बारे में साेचना चाहिए। चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिएची ने अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलेरसन को फोन पर यह आग्रह किया है।
गाैरतलब है कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तानी धरती का आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के मामले में अमेरिका अब ज्यादा दिन चुप नहीं बैठेगा और पाकिस्तान को इस मामले में कडे कदम उठाने की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में अमेरिका को खुला युद्व लडना पड़ रहा है और वहां अतिरिक्त अमेरिकी सैनिक भेजे जाएंगे। चीनी मीडिया ने यांग के हवाले से बताया कि उन्हाेंने बुधवार को टिलेरसन से फोन पर बातचीत कर पाकिस्तानी पक्ष की चिंताओं पर ध्यान देने को कहा।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में चीन अमेरिका के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है और इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास का पक्षधर है।
उन्होंने टिलेरसन से कहा “ अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका को भी हमें ध्यान में रखना होगा और इसे देखते हुए उसके हितों ,सुरक्षा चिंताओं तथा संप्रभुता का भी सम्मान करना हाेगा।
” मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को पाकिस्तानी विदेश सचिव तहमीना जांजुआ से मुलाकात की और आतंकवाद पर काबू पाने के पाकिस्तानी प्रयासों तथा चीन पाकिस्तानी आर्थिक कोरिडोर में उसकी भूमिका की सराहना की। वांग ने कहा कि मौजूदा जटिल और बदलते क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हालातों को देखते हुए चीन पाकिस्तान संबंंधों की रणनीतिक अहमियत है।