कैप्टन अभिलाषा आर्मी एविएशन कोर में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं

0
82

कैप्टन अभिलाषा बराक देश की पहली महिला आर्मी कोर के रूप में 25 मई को भारतीय सेना में शामिल हो गई हैं। कैप्टन अभिलाषा कॉम्बेट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कोर में शामिल हुई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली अभिलाषा देश की पहली महिला हैं।

ADVT

अभिलाषा बराक को बुधवार को 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग में सम्मानित किया गया। भारतीय सेना के में अभिलाषा बराक ने अपना प्रशिक्षण सफलतापू्र्वक पूरा किया है और इसके बाद उन्हें आर्मी एविएशन कोर में शामिल किया गया।

आर्मी एविएशन में शामिल होनेके लिए 15 महिला अधिकारियों ने अप्लाई किया था। इनमे से दो महिला अधिकारी चयन प्रक्रिया में कामयाब हो सकीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here