पुलिस पर छत्तीसगढ़ के इमली महुआ विद्यालय से यहां घूमने आए स्कूली बच्चों के साथ सत्यापन के नाम पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। विद्यालय के 17 बच्चे यहां घूमने आए हैं। पर्यटन व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने दो बालिकाओं को काफी देर तक थाने में बैठाए रखा और उनसे लंबी पूछताछ की। उन्होंने मंगलवार को तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज थाना प्रभारी को शीघ्र हटाने की मांग की।
छत्तीसगढ़ के ये स्कूली बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए सोमवार शाम मुनस्यारी पहुंचे और सरमोली स्थित होम स्टे में ठहर गए। होम स्टे का संचालन करने वाली मल्लिका विर्दी के नेतृत्व में मंगलवार को तहसीलदार से मिले व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने सत्यापन के नाम पर बच्चों को परेशान किया। इससे यहां के पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ सकता है। तहसीलदार इंद्र सिंह मेहता ने कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा रही है।
सत्यापन नियमित प्रक्रिया, किसी को परेशान नहीं किया: रोहताश सागर थाना प्रभारी रोहताश सागर का कहना है कि किसी बच्चे को परेशान नहीं किया गया। नगर में आने वाले हर पर्यटक या बाहरी व्यक्ति का पुलिस नियमित सत्यापन करती है। बच्चों से भी सत्यापन के सिलसिले में ही बात की गई थी।