देश में कोरोना का कहर जारी

0
161

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लगातार घटते -बढ़ते मामलों के बीच बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 57 और लोगों की मौत हो गयी है जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 526167 हो गयी है।

ADVT

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 202.79 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इनमें पिछले 24 घंटे में दिए 27,37,235 टीके भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना के 18,313 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,38,764 हो गयी है। सक्रिय मामले 2486 घटकर 145026 रह गये है।

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ साप्ताहिक दर 4.57 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक संक्रमण 3.31 फीसदी है। रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 4,25,337 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.36 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1370 घटकर 21287 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2045094 हो गयी है। इस महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21334 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान केरल में कोरोना सक्रिय मामले 1105 घटकर 17764 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6624104 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 70412 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 379 सक्रिय मामले घटकर 14714 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3483346 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है।

इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 442 घटकर 14092 रह गये है और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7875009 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 12 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148080 हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here